¡Sorpréndeme!

Rishi Kapoor के अंतिम संस्कार में पहुंची Family and Other Bollywood Celebs, MUST WATCH | Boldsky

2020-04-30 458 Dailymotion

ऋषि कपूर का शरीर पंचतत्व में विलीन हो चुका है और वह हंसता-खिलखिलाता चेहरा अब कभी किसी के सामने नहीं होगा। उनके अंतिम संस्कार के लिए परिवार के लोग इकट्ठे हुए। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के मरीन लाइन के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर किया गया > यह वक्त था एक-दूसरे के साथ परिवार वालों के खड़े होने का, जिसे उन्होंने निभाया। इस मौके पर उनके परिवार के साथ कई और बॉलिवुड सितारे पहुंचे। आलिया भट्ट भी उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंची थीं। रिद्धिमा को लेकर परिवार के इंतजार की वजह से उनके अंतिम संस्कार में देरी भी हुई। वैसे, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें 5 लोगों के लिए मूवमेंट पास भी दे दिया गया, लेकिन वह वक्त पर पहुंच न सकीं। इस मौके पर कपूर फैमिली और बॉलिवुड के कुछ सदस्य ही शामिल हुए और सभी की आंखें आंसुओं से बोझिल हो चुकी थीं। बताया गया है कि अंतिम संस्कार की रस्में पूरी होने के बाद उनका दाह-संस्कार इलेक्ट्रिक मशीन से किया गया।पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर कपूर के अलावा उनके अंतिम दर्शन के लिए आदर जैन, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीशा जैन, विमल पारेख, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, राहुल रवैल, करीना कपूर, सैफ अली खान, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, नताशा नंदन, रोहित धवन, राहुल रवैल, अभिषेक बच्चन समेत कुल 24 लोगों को इसमें शामिल होने की इजाजत थी।

#RishiKapoorLastRites #RishiKapoorFuneralVideo #RishiKapoorCremation